India has found another weapon as a 2DG drug to combat corona infection. DRDO's anti-corona drug 2DG was released on Monday for Emergency Use. Defense Minister Rajnath Singh and Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan launched the first consignment of indigenous medicine of Corona at the DRDO headquarters at 10:30 am on Monday.
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 2DG दवा के तौर पर भारत को एक और हथियार मिल गया है. DRDO की एंटी कोरोना ड्रग 2DG को सोमवार को इमरजेंसी यूज के लिए रिलीज कर दिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डीआरडीओ के मुख्यालय में सोमवार सुबह 10:30 बजे कोरोना की देसी दवा की पहली खेप लॉन्च की.
#2DGMedicineLaunch #RajnathSingh #oneindiahindi